Surprise Me!

300 Units Of Electricity Free In Punjab|पंजाब के लोगों को मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली|Bhagwant Mann

2022-07-01 9 Dailymotion

#Punjab #Aap #FreeElectricity #300Unit <br />Punjab में 1 July से हर घर में 300 Unit Free Electricity मिलेगी।इस योजना के अनुसार दो महीने का बिजली बिल 600 यूनिट से कम होने पर पूरा बिल माफ कर दिया जाएगा। वहीं 600 यूनिट से ज्यादा बिल आने पर पूरे बिल का भुगतान करना पड़ेगा। सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, 'पिछली सरकारें चुनावों के दौरान वादे करती थीं। वादे पूरे होते-होते पांच साल बीत जाते थे लेकिन हमारी सरकार ने पंजाब के इतिहास में एक नई मिसाल कायम की है। आज हम पंजाबियों को दी गई एक और गारंटी को पूरा करने जा रहे हैं। आज से पंजाब के हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।'<br />

Buy Now on CodeCanyon